रणजीत हनुमान मंदिर में सजा बृजधाम

ब्रह्मास्त्र इंदौर

शहर में हनुमान जन्मोत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। शहर के हनुमान मंदिरों में सुंदर सजावट के साथ ही भगवान का विशेष शृंगार होगा। भक्तों को दर्शन में परेशानी न हो इसके लिए भी व्यवस्था की गई है। गर्मी को देखते हुए कुछ मंदिरों में कूलर, पानी की भी व्यवस्था रहेगी।

इंदौर के प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर को हनुमान जन्मोत्सव के लिए बृजधाम की तरह सजाया गया है। इस सजावट के लिए मथुरा-वृंदावन से कारीगरों की टीम को बुलवाया गया था। मंदिर के मुख्य पुजारी पं.दीपेश व्यास ने बताया कि शुक्रवार रात 10 बजे बाबा रणजीत का अभिषेक हुआ। अभिषेक के बाद भगवान का शृंगार किया गया जो अलसुबह तक चला। सुबह 6 बजे भगवान की जन्मोत्सव आरती की जाएगी। मथुरा से भगवान की खास पोशाक बनवाई गई है। भोपाल से साढ़े सात फीट लंबी इलायची की सुंदर माला तैयार करवाई गई है। 400 किलो मोगरा के फूल के साथ ही कट फ्लावर, गुलाब और रजनीगंधा के फूलों से मंदिर से सजावट की जाएगी। शनिवार को बड़ी संख्या में भक्त भगवान के दर्शन करने आएंगे। साथ ही गर्मी को देखते हुए मंदिर में 40 से ज्यादा कूलर भी लगवाए गए हैं। 4 एलईडी के माध्यम से भक्तों को भगवान के लाइव दर्शन होंगे। भक्तों के लिए ठंडे पानी और शरबत की व्यवस्था भी मंदिर में की गई है। मंदिर के भक्त मंडल के 200 से ज्यादा सदस्य मंदिर की व्यवस्था संभालेंगे। मंदिर के गार्ड के अलावा 40 गार्ड और यहां तैनात किए जाएंगे।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *