गेबी हनुमान मंदिर में भक्तों का तांता लगा, बाल हनुमान का बैंड बाजे, ध्वज पताका और झांकियों के साथ निकलेगा चल समारोह
ब्रह्मास्त्र उज्जैन
शनिवार को हनुमान जयंती पर उज्जैन में हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। शहर के प्रमुख मंदिरों में एक दिन पहले से तैयारी शुरू हो गई थी। कई मंदिरों में विद्युत सज्जा के साथ सुन्दर कांड का पाठ भी हुआ। हनुमान जयंती पर सुबह से अलग-अलग मंदिरों में कार्यक्रम होंगे। गेबी हनुमान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ सुबह से रही। मंदिर में भगवान का सिंहासन पर बैठे आभूषण और वस्त्र अर्पित कर श्रंगार किया गया। मंदिर के गर्भगृह को फूलों से सजाया गया है। मंदिर के पुजारी महंत स्कन्द दास ने बताया कि हनुमान जयंती पर भगवान गेबी हनुमान जी के मंदिर में भक्तों के लिए 51 लीटर दूध से बनी खीर और 101 किलो के हलवे का प्रसाद वितरित किया जा रहा है।
शहर के प्रमुख मंदिरों में से एक जूना महाकालेश्वर प्रांगण स्थित जय श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर से शनिवार शाम को 6.30 बजे जुलूस निकलेगा। जिसमें बाबा बाल हनुमान पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे। यहां एक क्विंटल नुक्ती का महाभोग भी लगाया जाएगा। शांतु जी महाराज ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर प्रात:काल 9 बजे मंगला आरती के बाद महाभोग लगेगा।