उज्जैन।
महाकाल मंदिर में शनिवार को दो प्रकार के दान प्राप्त हुए। एक भक्त ने 5 लाख रुपए नकद दान दिए तो दूसरे ने चांदी का मुकुट चढ़ाया। उज्जैन निवासी मनीष मीणा ने मंदिर में चल रहे विकास व निर्माण कार्यों के लिए 5 लाख रुपए की राशि नकद दान की। गुजरात के भरूच से आए भक्त धर्मेंद्र शर्मा ने भगवान को चांदी का एक मुकुट भेंट किया। दोनों श्रद्धालुओं का समिति ने सम्मान किया।