उज्जैन। क्षिप्रा केबिन के पास गुरूवार को प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन के आने पर पटरियों के पास खड़ा युवक कूद गया। ट्रेन से टकराने पर उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस को उसके पास से पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला है। उसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।
नीलगंगा थाना प्रधान आरक्षक सुनील रावत ने बताया कि जयसिंहपुरा क्षिप्रा केबिन के पास एक युवक के ट्रेन आते कूदने की सूचना लोको पायलेट द्वारा पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंचने के बाद सामने आया कि युवक की मौत हो चुकी है। आसपास के लोग घटना का पता चलने पर एकत्रित हो गये थे। लोगों से युवक की जानकारी ली गई, लेकिन किसी ने भी उसके संबंध में जानकारी होने से इंकार कर दिया। पुलिस ने मृतक के कपडो की तलाशी ली, उसमें भी ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे युवक के संबंध में पता चल सके। मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। प्रधान आरक्षक रावत के अनुसार मृतक लाल रंग की टीशर्ट और ग्रे रंग का जींस पेंट पहने हुए है। संभवत: उसने ट्रेन के आते ही छलांग लगाकर आत्महत्या की है। परिजनों का पता चलने पर ही युवक के संबंध में पूरी जानकारी मिल पायेगी।