लोड़िग वाहन का पहिया चढ़ने से हुई मौत

उज्जैन। उद्योगपुरी में शुक्रवार को रिवर्स आते ही लोडिंग वाहन का पहिया बुजुर्ग पर चढ़ गया था। गंभीर हालत में बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती किया गया। जिसकी शुक्रवार-शनिवार रात मौत हो गई। परिजनों ने उद्योगपुरी भंगार फैक्ट्री पहुंचकर हंगामा किया और जमकर तोड़फोड़ की। अस्पताल पहुंचे फैक्ट्री के कर्मचारी को पीट दिया।
पांड्याखेड़ी में रहने वाला 60 वर्षीय अब्दुल रज्जाक पिता अब्दुल हफिज शेख मक्सीरोड उद्योगपुरी में साबीर अली की भंगार फैक्ट्री में काम करता था। शुक्रवार को फैक्ट्री पर लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 09 जीएफ 9025 भंगार लेकर आया था। चालक ने वाहन को रिवर्स लिया, उसी दौरान अब्दुल रज्जाक पिछले पहिये की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में उसे अस्पतल भेजा गया। जहां रात में उसकी मौत हो गई। घटनाक्रम के बाद परिजनों ने फैक्ट्री पहुंचकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। फैक्ट्री मालिक ने मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने कर्मचारी जावेद को सहायता राशि लेकर अस्पताल भेजा लेकिन परिजनों ने उसके साथ भी मारपीट की। पंवासा पुलिस ने पहिये के नीचे दबने की खबर मिलने के बाद ही लोडिंग वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन जप्त कर लिया था। बुजुर्ग की मौत होने पर मर्ग कायम कर जांच में लिया है।कायम कर शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। प्रधान आरक्षक रावत के अनुसार मृतक लाल रंग की टीशर्ट और ग्रे रंग का जींस पेंट पहने हुए है। संभवत: उसने ट्रेन के आते ही छलांग लगाकर आत्महत्या की है। परिजनों का पता चलने पर ही युवक के संबंध में पूरी जानकारी मिल पायेगी।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *