उज्जैन। अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस में चाय वेंडर की गलती से शनिवार सुबह हादसा हो गया। वेंडर के चलती ट्रेन में भीड़ के बीच चढ़ने पर गर्म चाय की टंकी तीन यात्रियों पर गिर गई। एक मासूम उसकी मां और युवक बुरी तरह झुलस गये। तीनों को चरक अस्पताल में भर्ती किया गया है। वेंडर घटनाक्रम के बाद भाग निकला था।
बताया जा रहा है कि अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन से उन्हेल स्टेशन से उज्जैन स्टेशन की ओर आ रही थी। उसी दौरान गर्म चाय की टंकी लेकर वेंडर ट्रेन के जनरल कोच में पहुंचा। भीड़ अधिक थी, जगह नहीं मिलने पर उत्तरप्रदेश के काजीपुर की रहने वाली आयशा बी पति अलाउद्दीन अपनी तीन वर्षीय बेटी अनमा के गेट के समीप बेटी थी। वहीं समीप बनारस का रहने वाला विकास पिता कन्हैयालाल भी अपने रिश्तेदार के साथ सफर कर रहा था। भीड़ के बीच से निकलते वक्त वेंडर के सिर पर रखी गर्म चाय की टंकी गिर गई। जिसमें तीनों यात्री झुलस गये। लोगों ने वेंडर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसने चेन खींची और ट्रेन की रफ्तार कम होते ही कूदकर भाग निकला। ट्रेन के उज्जैन पहुंचने पर जीआरपी स्टेशन पहुंची और तीनों यात्रियों को उपचार के लिये चरक अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बर्न यूनिट में भर्ती किया है।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *