उज्जैन। आर्मी से सेवानिवृत्त जवान बेटी की शादी होने पर पत्रिका बांटने निकला था। रास्ते में 2 बाइक से हुई भिड़ंत के बाद मौके पर मौत हो गई। खबर मिलते ही परिवार के खुशियों का माहौल गमगीन हो गया। बेटी को 2 दिवसीय विवाह उत्सव 16-17 अप्रैल को रखा गया था। बाइक भिड़ंत में 2 से 3 अन्य युवक भी घायल हुए है।
घट्टिया तहसील के ग्राम भूतिया में रहने वाला विजय पिता भागीरथ डाबी 43 आर्मी से 3 साल पहले सेवानिवृत्त हुआ था। 5 दिन बाद बेटी का विवाह होना था। विजय डाबी पत्रिका बांटने के लिये बाइक से निकला था। पानबिहार फंटा पर आमने-सामने से आ रही 2 अन्य बाइक से भिड़ंत हो गई। 3 बाइक के आपास में भिड़ंत होते ही बाइक सड़क मार्ग पर अलग-अलग दिशा में जाकर गिरी। तीनों पर सवार चालक घायल हो गये। विजय डाबी गंभीर घायल हुआ था। जिसे मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड ने तत्काल उपचार के लिये उज्जैन अस्पताल एम्बुलेंस से भेजा, वहीं एक अन्य घायल विशाल पिता राजाराम राठौर को उज्जैन भेजा गया। 2 अन्य घायलों को समीप के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। उज्जैन लाने पर विजय डाबी की मौत हो गई। परिवार को दुर्घटना की खबर मिली तो उज्जैन शासकीय अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंपा। परिवार में शादी की खुशियां गम में बदल गई थी। घट्टिया थाना पुलिस के अनुसार एक बाइक आगर की ओर से आ रही थी। दूसरी उज्जैन की ओर से आना सामने आया है, तीसरी बाइक पानबिहार से आई थी। दुर्घटनास्थल तिराहा है, जिसके चलते तीनों में आमने-सामने की भिड़ंत हुई है।