उज्जैन। धार्मिक नगरी में शराब पर प्रतिबंध लगने के बाद आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की गतिविधियां बढ़ने लगी है। शनिवार को भैरवगढ़ थाना पुलिस ने पारस नगर तालाब के पास से कन्हैयालाल नाम युवक को हिरासत में लिया उसके पास से देशी शराब के क्वार्टर बरामद हुए। एसआई महेन्द्रपाल सेंधव ने बताया कि जप्त शराब की कीमत 1360 रूपये पाई गई है। कन्हैयालाल के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रलायता भोजा चौराहा से एसआई शोभाराम किरार ने प्रभुलाल नामक युवक को पकड़ा। जिसके पास से प्लास्टिक की केन में भरी 4 लीटर कच्ची शराब मिली। विदित हो कि 1 अप्रैल को शहरी सीमा में शराब प्रतिबंधित कर दी गई है। जिसके बाद से शराब पीने वाले नशा करने के लिये जुगाड़ जमाने में लगे हुए है। जुगाड़ पूरी करने के लिये अवैध शराब धंधे में लिप्त लोग भी सक्रिय हो गये है। जिन पर पुलिस की नजरें बनी हुई है।
विजयागंज मंडी के ग्राम तुमडावदा से शनिवार शाम कृष्णपाल पिता गोरधनसिंह 28 वर्ष को परिजन चरक अस्पताल लेकर पहुंचे थे। कृष्णपाल ने जहरीला पदार्थ खाया था। उसकी हालत काफी गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उपचार के लिये वार्ड में भेजा, उसका उपचार शुरू किया जाता उससे पहले उसकी मौत हो गई। ड्युटी कम्पाउंडर ने मामले की सूचना चरक अस्पताल चौकी पुलिस को दी है। रविवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा। वहीं जांच विजयागंज मंडी पुलिस को भेजी जायेगी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि उसने जहरीला पदार्थ किस कारण से खाया था।