उज्जैन। माकाडोन में चरित्रशंका के चलते शनिवार को युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवक के गुप्तांग के पास चाकू का गहरा घाव हुआ था। उसे उपचार के लिये उज्जैन भेजा गया,लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चाकू मारकर भागे युवक की तलाश में टीम रवाना की गई। आज युवक का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
थाना प्रभारी प्रदीपसिंह राजपूत ने बताया कि ग्राम काथड़ी में रहने वाले रोहित पिता सोहन मोंगिया 19 वर्ष को ग्राम पानखेड़ी से आये लखन पिता सजन मोंगिया 20 वर्ष ने घर के बाहर बुलाकर चाकू मारा था। रोहित गुप्तांग के ऊपर चाकू लगने से लहूलुहान हो गया। चाकू मारने वाला हमला करने के बाद भाग निकला। मामले की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायल को स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उज्जैन रैफर किया। लेकिन आधा रास्ता भी तय नहीं हुआ था कि रोहित मोंगिया की मौत हो गई। शव को उज्जैन पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। सुबह पोस्टमार्टम कराया जायेगा। मामले में हमलावर की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर मामला चरित्रशंका से जुड़ा होना सामने आया है। पुलिस जांच के बीच ग्राम से चर्चा सामने आई कि चाकू से हमला करने वाले लखन की पत्नी ग्राम काथड़ी की रहने वाली है। जो शादी के बाद अधिकांश समय अपने मायके में रहती थी। लखन का आशंका थी कि उसकी पत्नी का प्रेमप्रसंग रोहित से चल रहा है। लेकिन पुलिस का कहना था कि मामले की जांच जारी है। आरोपी के गिरफ्त में आने पर ही चाकू मारने की वजह सामने आ पायेगी। घटना के बाद थाना प्रभारी प्रदीपसिंह राजपूत और एसडीओपी भविष्य भास्कर घटनास्थल पर जांच के लिये पहुंचे थे। मृतक के परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है।