हरि फाटक पुल पर पैदल चलने के लिए बनाई सड़क पर हो रहे हैं वाहन पार्क  पूरे दिन जगह घेरे खड़े रहते हैं पुल पर वाहन 

उज्जैन। हरीफाटक पुल पर बने पाथवे पर वाहन खड़े किए जा रहे हैं इस कारण पैदल चलने में इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है।
 महाकाल मंदिर की तरफ जाने वाले मार्ग पर फैली अव्यवस्था को सुधारने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। महाकाल मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते महाकाल क्षेत्र में कई सुधार किये जा रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी यहां की व्यवस्था नहीं सुधार पा रही है। इन दिनों हरीफाटक पुल से लोहे के पुल की तरफ जाने वाले मार्ग पर अव्यवस्थाओं का आलम है। यहां लोगों को पैदल चलने के लिए बनाए गए फुटपाथ पर भी वाहनों को खड़ा किया जा रहा है। इस वजह से पैदल चलने वाले लोग इस पाथवे का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। पिछले कई दिनों से हरी फाटक पुल पर लोहे के पुल की तरफ जाने वाली भुजा पर अव्यवस्थाओं का आलम है यहां पुल की भुजा पर पैदल चलने के लिए जो लोगों के लिए पुल के किनारे पाथवे बनाया गया है। उसका इस्तेमाल वाहन खड़े करने में किया जा रहा है। इस कारण लोगों को पैदल चलने के लिए जगह नहीं मिल रही है। इसी तरह अन्य स्थानों पर भी पैदल चलने के लिए बनाए गए पाथवे पर भी वाहन खड़े किए जा रहे हैं इस कारण इनका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। पूरे दिन इन पाथवे पर वाहन खड़े रहते हैं। पिछले कई समय से शहर में यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है। लेकिन सुधारने के जितने भी अभी तक प्रयास किए गए हैं वह विफल साबित हो रहे हैं वहीं व्यवस्था को सुधारने के प्रयास भी नहीं किया जा रहे हैं। इस कारण महाकाल की तरफ जाने वाले सभी मार्गो पर यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है और रोजाना वाहनों का लंबा जाम लग रहा है।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *