दैनिक अवंतिका उज्जैन।
हनुमान जन्मोत्सव पर कार्तिक चौक कुम्हारवाड़ा के स्वयं-भू प्राचीन दक्षिण मुखी श्री वीर हनुमान जी महाराज की भव्य एवं दिव्य पालकी यात्रा नगर में निकाली गई।
मंदिर के पुजारी पंडित जस्सू गुरु महाराज, पुजारी नीलेश गुरु, पुजारी कृष्णा गुरु ने बताया प्रति वर्ष की परंपरा के अनुसार यात्रा के पूर्व निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 ज्ञान दास जी महाराज ने श्री वीर हनुमानजी महाराज के साथ पालकी व ध्वज पूजन कर महाआरती की। पूजन व यात्रा में महाकाल मंदिर पुजारी राजेश शर्मा, पुरोहित लोकेश व्यास, दीपक शर्मा, समाजसेवी राजेश अग्रवाल, संजय दिवटे, मुकेश कप्तान आदि भी प्रमुख रूप से शामिल हुए। यात्रा में सबसे आगे 11 ढोल के साथ शौर्य प्रदर्शन करता गुरु मंडली का अखाड़ा, 2 ऊंट व 2 घोड़े पर बटुक केसरिया ध्वज लेकर निकले तो बग्घी में संत-महंत, बुटक सवार थे। केसरिया ध्वज पताका लहराते 21 बटुकों का दल जय-जय श्रीराम के जयकारे लगाते चल रहा था, डीजे 50 महिलाओं का समूह भजनों पर नृत्य करते निकला, 5 रिक्शाओं पर हनुमानजी महाराज के शृंगार व एक मैजिक गाड़ी पर रथ के रूप में विशाल चित्र निकाला गया।धार्मिक भजनों की स्वर लहरिया बिखेरते प्रसिद्ध बैंड के साथ वीर हनुमान जी महाराज की पालकी निकली। साथ में 4 विशाल ध्वज के बीच नगर के समाजसेवी, साधु-संत एवं भक्तजन पैदल शामिल होकर निकले। यात्रा कार्तिक चौक से पानदरीबा, बक्षी बाजार, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड, दानीगेट, गणगौर दरवाजा होकर वापस रात्रि में कार्तिक चौक पहुंचकर पहुंचकर समाप्त हुई। समापन में ढोल के साथ बाबा की आरती कर बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया।
000