उज्जैन। पुराने विवाद में 3 दिन पहले शुक्रवार दोपहर को आगर नाके पर शीतला माता की गली जीवाजीगंज क्षेत्र में रहने वाले इकबाल पिता सादिक मेव पर यासमीन पति अखलाक ने निवासी पंचकुआं शंकरपुर ने दराते से गर्दन पर हमला कर दिया था। इकबाल गंभीर घायल हुआ था, जिसे उपचार के लिये चरक अस्पताल से इंदौर रैफर कर दिया गया था। चिमनगंज थाना पुलिस ने यासमीन और उसके पति के खिलाफ धारा 324 का मामला दर्ज किया था। रविवार को पुलिस ने यासमीन को गिरफ्तार कर लिया। जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। एसआई यादवेन्द्र परिहार ने बताया कि मामले में हमला करने वाली महिला का पति फरार है। जिसकी तलाश जारी है। वहीं डॉक्टरी रिपोर्ट मिलने के बाद धारा 326 का इजाफा किया जा सकता है। हमला करते समय यासमीन भी घायल हुई थी। जिसका प्राथमिक उपचार कराया गया था। पंवासा क्षेत्र के पारदी मोहल्ला में रहने वाली माया पति अंकित चौहान ने रविवार सुबह जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले गजेन्द्र पारदी, आकाश पारदी और उनकी पत्नियों से विवाद चला आ रहा है। शनिवार रात को माया के पति के साथ गजेन्द्र और आकाश ने मारपीट की थी। इसी तनाव में आकर माया ने जहर खाया है। परिजनों ने यह भी बताया कि पडोसी उनका बिजली का तार बार-बार काट देते है। जिसको लेकर उनकी शिकायत थाने में करने की बात कहीं गई थी। इसी बात पर विवाद की शुरूआत हुई थी। माया के अस्पताल में भर्ती होने पर पुलिस ने बयान दर्ज कर मामला जांच में लेने की बात कहीं है।