उज्जैन। खेत पर बने मकान में बाहर चारपाई पर 10 अप्रैल की सुबह अधेड़ मृत अवस्था में पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम में सिर और शरीर में अंदरूनी चोंट होना सामने आई थी। मामला हत्या का होने पर पुलिस ने 20 लोगों से पूछताछ की और 36 घंटे में मृतक के चचेरे भाई को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।
बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि 10 अप्रैल की सुबह ग्राम सनावद के चौकीदार ने सूचना देकर बताया था कि खेत पर बने मकान के बाहर लगी चारपाई पर श्यामलाल पिता नाथुलाल मोंगिया मृत अवस्था में पड़ा है। पुलिस ग्राम सनावद पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में सिर के पिछले हिस्से में चोंट के साथ शरीर के अंदरूनी हिस्सों में भी चोंट होना सामने आया। मृतक के साथ मारपीट होने का पता चलते ही घटनाक्रम का पता लगाने के लिये एसआसई जयदीप राठौर, एएसआई देवीलाल मालीवाड़, राजेन्द्रसिंह हाड़ा, नरेन्द्रसिंह भूरिया, प्रधान आरक्षक हेमराज खरे, राहुल राठौर, आरक्षक रूपेश पर्ने,संदीप बामनिया की टीम बनाई और गांव वालों से पूछताछ शुरू की गई। करीब 20 लोगों से जुटाई गई जानकारी में सामने आया कि मृतक श्यामलाल का अपने चचेरे भाई कैलाश पिता प्रतापसिंह मोंगिया से जमीनी विवाद चला आ रहा था। उसका खेत भी पास में है जहां उसने भी मकान बना रखा है। पुलिस ने कैलाश की तलाश शुरू की गई और 36 घंटे बाद उसे सनावद कांकड से हिरासत में लिया गया। जिससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ में मामले का खुलासा हो गया। कैलाश ने बताया कि शराब पीने के बाद जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते उसने लाठी से मारपीट की थी। घायल होने के बाद उसे चारपाई पर लेटाकर भाग निकला था। पुलिस ने खुलासा होने पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर कैलाश की गिरफ्तारी ली और उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेजा गया है।
पिता द्वारा खरीदी जमीन का था विवाद
थाना प्रभारी पाटीदार ने बताया कि श्यामलाल के पिता ने सालो पहले 3 बीघा जमीन का सौदा किया था। काफी समय तक वह जमीन सौदे के रूपये नहीं दे पाया। उसके बाद उक्त जमीन कैलाश के पिता ने खरीदी ली थी। 15 साल से श्यामलाल और कैलाश के बीच इसी बात पर कहासुनी होती थी कि मेरे पिता की खरीदी जमीन को तुने सौदा कर लिया। घटना वाले दिन भी रात में दोनों ने शराब पी थी और पुरानी बात पर विवाद हो गया था।