-तिरूपति सॉलिटर कालोनी में चोरी की वारदात,हाथ छुडाकर भागा था ट्रेन से टकराकर मारा युवक

उज्जैन। क्षिप्रा ब्रिज के पास प्रयागराज ट्रेन से टकराकर मरे युवक की रविवार को पहचान हो गई। रेलवे स्टेशन से भाई का हाथ छुड़ाकर भाग था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। रातभर भाई उसकी तलाश करता रहा। सुबह गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचा तो पुलिस अस्पताल लेकर आई। उसने भाई के रूप में पहचान की।
नीलगंगा थाना पुलिस को शनिवार दोपहर प्रयागराज ट्रेन के लोको पायलेट ने सूचना देकर बताया था कि क्षिप्रा ब्रिज के पास ट्रेन से एक युवक टकराकर घायल हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो सामने आया कि युवक की मौत हो चुकी है। उसके पास से पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला। शव को शासकीय अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया और सभी थानों पर उसका फोटो भेजकर गुमशुदा लोगों की जानकारी मांगी गई। इस बीच रविवार सुबह उत्तरप्रदेश के कानपुर स्थित ग्राम खोजारामपुर तहसील सिंकदरा का रहने वाला प्रवेन्द्र पिता विरेन्द्र कुमार निशाद देवासगेट थाने पहुंचा और बताया कि रेलवे स्टेशन से उसका भाई जुगलकिशोर निशाद 40 वर्ष हाथ छुडाकर भाग गया है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसे उपचार के लिये सुरत से ग्वालियर लेकर जा रहे थे। उज्जैन में ट्रेन बदलना थी। पुलिस ने हुलिया पूछा और नीलगंगा थाना पुलिस द्वारा भेजा गया मृतक का फोटो दिखाया। प्रवेन्द्र ने शव देखकर भाई का होना बताया। उसे देवासगेट से नीलंगा थाने भेजा गया। जहां से प्रधान आरक्षक संजय सोनगरा उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। शव देकर प्रवेन्द्र ने भाई जुगलकिशोर होना बताया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव भाई के सुपुर्द कर दिया।
। खिचलीपुर गया युवक शनिवार-रविवार रात 3 बजे लौटा तो उसे मकान का ताला टूटा मिला। सूना मकान पाकर बदमाशों ने चोरी को अंजाम दे दिया था। सुबह पुलिस जांच के लिये मौके पर पहुंची। बदमाशों का पता लगाने के लिये आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है।चिमनगंज थाना क्षेत्र के एमआर-5 मार्ग पर बनी तिरूपति सॉलिटर कालोनी में राघवेन्द्र पिता मोहनलाल का मकान बना हुआ है। शनिवार को वह खिचलीपुर चला गया था, उसकी पत्नी विनायक ग्रीन कालोनी में रहने वाली बहन के घर आ गई थी। घर पर ताला लगा हुआ था। राघवेन्द्र रात 3 बजे तिरूपति सॉलिटर कालोनी लौटा तो दरवाजा पर लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर देखने पर सामान अस्त-व्यस्त दिखाई दिया। घर में चोरी की सूचना डायल हंड्रेड पर दी गई। रात में ही पुलिस इवेंट मिलने पर पहुंची। इस दौरान सामने आया कि बदमाश ताला तोड़ने के बाद अलमारी में रखे 45 हजार रूपये चुराकर ले गये है। उन्होने कपड़े भी जमीन पर पटक दिये थे। जिसमें रखी सोने की चेन घर में ही रह गई थी। बदमाशों ने दीवार पर लगा एलईडी खोलने का भी प्रयास किया था। पुलिस ने आसपास क्षेत्र में सर्चिंग की लेकिन कुछ सामने नहीं आ पाया। रविवार सुबह पुलिस दोबारा वारदात स्थल पहुंची और जांच शुरू कर आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किये। मामले में रविववार देर शाम तक चोरी का प्रकरण दर्ज नहीं किया गया था।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *