उज्जैन। महाकाल दर्शन करने के लिये कतार में लगे बुजुर्ग श्रद्धालु की रविवार को अचानक बिगड़ती तबीयत के बाद मौत हो गई। मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हे अस्पताल पहुंचाया था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जायेगा। श्रद्धालु की मौत हार्ट अटैक से होना सामने आ रही है। जिसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट के बाद होगी।
उत्तरप्रदेश से 100 लोगों का दल धार्मिक यात्रा पर महाकाल की नगरी में आया था, सभी चारधाम मंदिर में ठहरे है। रविवार को दल में शामिल राधेश्याम पिता सलियासिंह 64 वर्ष कुछ श्रद्धालुओं के साथ महाकाल दर्शन करने पहुंचे थे। दर्शन की कतार में खड़े रहने के दौरान अचानक राधेश्याम की तबीयत बिगड़ गई। भीड़ अधिक होने पर उन्हे घबराहट हुई और चक्कर आने लगे। श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ती देख मंदिर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हे संभाला और एम्बुलेंस से चरक अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्होने अपने दल के लोगों की जानकारी दी। लेकिन कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर दल में शामिल लोग अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की संभावना व्यक्त की और पुलिस को सूचना दी। महाकाल पुलिस ने मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचाया।