बरगद के पेड़ से लटकी मिली ग्रामीण की लाश

महिदपुररोड। रातभर से घर नहीं लौटते ग्रामीण की रविवार दोपहर को खेत पर बरगद के पेड़ से लाश लटकी मिलना सामने आया है। मामला प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच के बाद शव को अस्पताल भेजा है। आज पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
महिदपुररोड थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम सगवाली में झुटावद मार्ग स्थित खेत में लगे बरगद के पेड़ पर एक व्यक्ति लाश लटकी होने की खबर मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान ग्राम सगवाली के रहने वाले नाहरसिंह पिता भंवरसिंह 50 वर्ष के रूप में हुई, खेत भी मृतक का ही था। खबर मिलने पर ग्राम पंचायत सरपंच भूपेन्द्रसिंह और परिजन भी पहुंच गये थे। प्रधान आरक्षक सुरेश उईके, प्रकाश यादव और मनीष व्यास ने मामले की जांच के बाद शव को रस्सी के फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिये शासकीय अस्पताल महिदपुररोड पहुंचाया। बताया जा रहा है कि नाहरसिंह काफी दिनों से पारिवारिक समस्याओं को लेकर विचलित चल रहे थे। उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। पुलिस का कहना था कि परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा।  आत्महत्या का होना सामने आया है।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *