भोपाल
कोहेफिजा इलाके में शनिवार को एक 32 वर्षीय मजदूर की रेबीज से मौत हो गई। मृतक की पहचान बबलू राणा के रूप में हुई है, जो मूलतः सागर का रहने वाला था और वर्तमान में सिंगारचोली ब्रिज के नीचे एक झुग्गी में रह रहा था। वह पिछले एक महीने से रेबीज के लक्षणों से जूझ रहा था।सूत्रों के अनुसार, एक माह पहले बबलू को कुत्ते ने काटा था, लेकिन उसने इलाज नहीं कराया। हालात बिगड़ने पर 11 अप्रैल को साथ में रहने वाली महिला सुनीता ने उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच में वह रेबीज पॉजिटिव निकला।लेकिन 12 अप्रैल की दोपहर बबलू अस्पताल से इलाज अधूरा छोड़कर भाग निकला। रास्ते में उसने खाना खाया और फिर झुग्गी में लौट आया। वहां कुछ देर बाद उसकी उल्टियां शुरू हुईं और शाम करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई।मौत के बाद सुनीता और उसके दो छोटे बच्चे शव के पास घंटों बैठे रहे। बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिजनों को सौंप दिया।पानी से डर और अजीब आवाजें निकालने के थे लक्षण इलाज से पहले बबलू में रेबीज के सामान्य लक्षण जैसे जल का भय (हाइड्रोफोबिया) और अस्वाभाविक आवाजें निकालना शुरू हो गया था, लेकिन समय रहते उसने टीकाकरण नहीं कराया, जिससे उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।