इंदौरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। शहर की बहुप्रतीक्षित मेट्रो सेवा को आखिरकार कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (CMRS) से संचालन की मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी के साथ ही 5.9 किलोमीटर लंबे सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो जल्द दौड़ती नजर आएगी।
शुरुआती रूट और संचालन का समय
मेट्रो का संचालन फिलहाल गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 तक किया जाएगा। दोनों दिशाओं में मेट्रो प्रतिदिन 50 फेरे लगाएगी।
समय: सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक
पहले सप्ताह यात्रा निशुल्क
मेट्रो में शुरुआत के पहले सप्ताह यात्रियों को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी, ताकि लोग इसका अनुभव ले सकें और सेवा को अपनाएं।
किराया तय, तारीख का इंतजार
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल निगम लिमिटेड ने मेट्रो का किराया सभी 28 प्रस्तावित स्टेशनों के लिए तय कर दिया है। हालांकि फिलहाल सिर्फ 5.9 किमी रूट पर ही संचालन होगा। संचालन की अंतिम तारीख का ऐलान प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा किया जाएगा, क्योंकि उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा होना प्रस्तावित है।
इंदौर बना स्मार्ट ट्रांसपोर्ट की दिशा में अग्रसर
मेट्रो सेवा के शुरू होने से इंदौर न केवल भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक कम करने में सफल होगा, बल्कि यह शहर के स्मार्ट सिटी मिशन को भी मजबूती देगा। आने वाले समय में रूट विस्तार के साथ यह सुविधा और भी अधिक यात्रियों तक पहुंचेगी।
View this post on Instagram