हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार की मदरसों पर कार्रवाई जारी है। रविवार को उत्तराखंड सरकार ने हल्द्वानी के बलभूनपुरा इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 6 मदरसों को सील कर दिया है। इन मदरसों के खिलाफ मान्यता न होने और सुरक्षा और स्वच्छता के मानकों के उल्लंघन का आरोप है। इस दौरान प्रशासन के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा। इसके साथ ही इलाके में हिंसा न हो जाएं इसलिए बाद में भी पुलिस बल तैनात किया गया है। हल्द्वानी के अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि इन मदरसों में से ज्यादातर के पास शैक्षिक या सरकारी मान्यता नहीं थी। इसके अलावा इनमें बैठने की उचित व्यवस्था, शौचालय और साफ-सफाई की कमी थी। साथ ही सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम जैसे सीसीटीवी भी यहां नहीं मिले।