ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में पहली बार 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती का जश्न मनेगा। इसे अंबेडकर दिवस के रूप में मनाया जाएगा। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने एक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर इसे आधिकारिक रूप दे दिया है। इस ऐलान से आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद खुश हैं। उन्होंने इसे अत्यंत गर्व का क्षण बताया है। डॉ. अंबेडकर ने न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय से ही उच्च शिक्षा प्राप्त की थी। यहीं पर उनके विचारों ने आकार लिया और सामाजिक परिवर्तन की दिशा में उन्होंने अभूतपूर्व काम किया। चंद्रशेखर आजाद ने अपनी पोस्ट में भी इन्हीं सब बातों का जिक्र किया है। इसके साथ ही एक तस्वीर भी चस्पा की है जिसमें मेयर एडम्स की घोषणा की कॉपी संलग्न की गई है।