देवास घटना में नया खुलासा: उज्जैन से लाल बत्ती लगी कार जब्त, आरोपी युवक को पुलिस ने पाबंद किया|UJJAIN NEWS|DEWAS NEWS|INDORE NEWS

"देवास घटना में जब्त की गई लाल बत्ती और हूटर लगी कार, उज्जैन निवासी आरोपी युवक की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से"

देवास की चामुंडा माता टेकरी पर हुए हंगामे के मामले में पुलिस जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। शुक्रवार आधी रात को हुए इस विवाद में भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला और उसके समर्थकों द्वारा मंदिर पुजारी से की गई अभद्रता और मारपीट के मामले में एक और नया खुलासा हुआ है।

देवास पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई लाल बत्ती और हूटर लगी कार को उज्जैन से जब्त किया है। यह कार उज्जैन के विद्यानगर निवासी लोकेश चांदवानी की निकली, जो घटना के दौरान रुद्राक्ष के काफिले में शामिल था।

🚨 उज्जैन से जब्त हुई संदिग्ध कार

देवास कोतवाली थाने की चार सदस्यीय पुलिस टीम ने रविवार रात 11 बजे उज्जैन के विद्यानगर में दबिश दी। पूछताछ और बयान दर्ज करने के बाद रात 12 बजे कार को ज़ब्त कर लिया गया।
गाड़ी का नंबर MP 13 ZD 0111 है, और यह घटना के समय लाल बत्ती और हूटर से लैस थी। कार मालिक लोकेश की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है।

🧾 नोटिस देकर किया पाबंद

सब-इंस्पेक्टर ने जानकारी दी कि मामले में जमानती धाराएं लागू होने के कारण आरोपी लोकेश चांदवानी को मौके पर नोटिस देकर पाबंद किया गया है। जांच में सामने आया कि घटना के दौरान लोकेश भी रुद्राक्ष शुक्ला के साथ टेकरी पर मौजूद था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dainik Awantika (@dainik.awantika)

🧍‍♂️ लोकेश चांदवानी कौन है?

लोकेश चांदवानी उज्जैन के एलएम कॉम्पलेक्स, फ्रीगंज में ‘च्वाइस कलेक्शन‘ नाम से कपड़ों की दुकान चलाता है। वह रुद्राक्ष शुक्ला का करीबी माना जाता है और घटना की रात टेकरी पर मौजूद था।

📸 सीसीटीवी फुटेज से खुली परतें

घटना के समय की वीडियो फुटेज में लोकेश स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, जिससे उसकी भूमिका की पुष्टि हुई। पुलिस आगे की जांच कर रही है और अन्य वाहनों की भी पहचान की जा रही है।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *