देवास की पवित्र माता टेकरी मंदिर में हाल ही में एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां भाजपा विधायक गोलू शुक्ल के बेटे पर मंदिर के पुजारी के पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगा। इस घटना से आमजन और श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
आज इस अमानवीय कृत्य के विरोध में मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और इंदौर-3 से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पिंटू जोशी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुजारी के पुत्र के चरण धोकर आशीर्वाद लिया। इस भावुक क्षण ने सभी की आंखें नम कर दीं।
कांग्रेस नेताओं ने न सिर्फ पीड़ित परिवार के सम्मान की पुनर्स्थापना का प्रयास किया, बल्कि माता टेकरी पर विशेष पूजा-अर्चना कर देवी माँ से यह प्रार्थना भी की कि विधायक पुत्र और उसके साथियों की इस निंदनीय हरकत से वे क्रोधित न हों।
नेताओं ने यह भी कहा कि आस्था के केंद्रों पर सत्ता का अहंकार नहीं, सेवा और सम्मान की भावना होनी चाहिए।
इस घटना को लेकर जनता में रोष है और सभी की मांग है कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।