युवतियों का मारपीट करते वीडियो वायरल, एमआईजी इलाके की घटना

इंदौर। इंदौर में दो युवतियों द्वारा एक अन्य युवती से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना एमआईजी इलाके की बताई जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच करने की बात कर रही है। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच वीडियो की जानकारी निकाल रही है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वीडियो किस आईडी से इंटरनेट पर वायरल किया गया है और तीनों युवतियों के विवाद के पीछे क्या कारण है। बता दें कि एक हफ्ते पहले भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें आजाद नगर क्षेत्र में नाबालिग लड़कियों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की थी। मामले में आजाद नगर पुलिस ने दोनों लड़कियों पर केस दर्ज किया है। ऐसा ही एक अन्य वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था, जिसमें एक युवती पिस्टल से गोली चला रही थी। क्राइम ब्रांच ने तफ्तीश की तो वह बेंग्लुरू का निकला। उसने क्राइम ब्रांच को पत्र लिखकर माफी मांगी और बताया कि वीडियो 2018 का है और उसने लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाई थी।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *