ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को वर्चुअल तरीके से अपने समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस पर जमकर निशाना साधा। हसीना ने कहा कि लोगों को ऊंची दरों पर कर्ज देने वाले उस सत्ता के भूखे और पैसों के लालची ने एक विदेशी साजिश रची। यूनुस ने बांग्लादेश को तबाह करने के लिए विदेशी धन का इस्तेमाल किया। बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी राजनीतिक हत्याएं कर रहे हैं और अवामी लीग के नेताओं को परेशान कर रहे हैं। 8 मिनट के वर्चुअल संबोधन में उन्होंने इस बात पर भी संदेह जताया कि प्रदर्शनकारी छात्र अबू सईद की हत्या किसने की जो विरोध का सबसे बड़ा चेहरा बन गया।