क्वेटा/इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बलूच विद्रोही संगठनों के बढ़ते प्रभाव के कारण रात के समय ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रविवार रात को कराची से क्वेटा के लिए रवाना हुई बोलान एक्सप्रेस को सिंध प्रांत के जैकबाबाद स्टेशन पर ही रोक दिया गया। रेलवे अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ट्रेन को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी। हाल ही में बलूच विद्रोहियों द्वारा लगभग 500 यात्रियों से भरी एक ट्रेन को अगवा करने और 10 यात्रियों की हत्या करने की घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।