ब्रह्मास्त्र अंबाला
हरियाणा में अंबाला के 3.8 फीट के दूल्हे नितिन और 3.6 फीट की दुल्हन आरुषि का चट मंगनी-पट ब्याह हुआ। 26 मार्च को दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी। पहली नजर में इस अनोखी जोड़ी ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया। इसके 10 दिन बाद ही दोनों ने शादी कर ली। नितिन के पिता दुकान चलाते हैं, लेकिन रोपड़ की आरुषि के पिता का निधन हो चुका है। मां भी कोई घरेलू कामकाज करती हैं। ऐसे में जब तुरंत शादी की बात चली तो आरुषि की मां ने कहा कि खर्च जुटाने के लिए समय लगेगा। यह सुनकर नितिन ने कहा- ”मुझे दहेज नहीं, बस साथ चाहिए”। इतना सुनते ही दुल्हन का परिवार भी राजी हो गया।