जानवरों ने नोंचा शव पीएम से होगा खुलासा
ब्रह्मास्त्र उज्जैन
आज सुबह तराना की चांद काकरिया में एक युवक की लाश मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा होगी। मृतक का शव जानवरों में नोंच लिया था।शव 2 से 3 दिन पुराना है।
तराना थाना उप निरीक्षक हरिराम अंगोरिया ने बताया कि सुबह ग्राम चांद काकरिया के चौकीदार ईश्वर गुर्जर में सूचना दी की नदी किनारे मोहनलाल के खेत में एक लाश पड़ी है जिसके आसपास काफी दुर्गंध आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची कुछ देर में ही ग्रामीणों की भीड़ जमा होगी। जांच के दौरान सामने है कि मृतक की बॉडी को जानवरों ने नोंच लिया है और शव दो से तीन दिन पुराना हो चुका है। मृतक ने कई और सफेद रंग की धारी वाली टी शर्ट और नीले रंग की जींस पहन रखी थी। गर्मी का मौसम होने पर मृतक धूप से झुलस चुका था। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है वही पहचान की प्रयास किया जा रहे हैं। मृतक 35 से 40 वर्ष का प्रतीत हो रहा है। आसपास के गांव में सूचना दी गई है जल्दी पहचान कर ली जाएगी। फिलहाल चौकीदार की सूचना पर मर्ग कायम किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनो के सामने आने पर ही मामले का खुलासा हो पायेगा।