कविता महाजन और कैलाश शर्मा की जोड़ी ‘बंटी-बबली’ बाणगंगा थाने पर शिकायत, पुलिस जांच में जुटी

एक प्लॉट की दो-दो रजिस्ट्री और रेरा में भी रार

ब्रह्मास्त्र इंदौर

इंदौर शुरू से ही भूमाफियों का गढ़ रहा है। ऐसे में बिल्डर राजनीतिक संरक्षण के चलते आम जनता को ठगी का शिकार बनाने में आज भी पीछे नहीं हट रहे है। इंदौर के पूर्वी इंफ्रा एंड मार्केटिंग कविता महाजन की करतूत आज भी सतत जारी है। दरअसल लॉकडाउन के पूर्व अरविंदो अस्पताल के पास एक मल्टी का प्रोजेक्ट सांई नाथ बिल्डर्स एवं डेवलपर्स द्वारा शुरू किया गया था। इसके कर्ताधर्ता बिल्डर कैलाश शर्मा ने प्रोजेक्ट के पूर्ण होने के पहले ही बड़े बड़े वादे करते हुए इसको बेचना शुरू कर दिए थे। वही ग्राहकों को झूठ बोलते हुए यह भी कहा गए था कि ये प्रोजेक्ट रेरा से अप्रूव्ड हो चुका है।

इसी के चलते बिल्डर और उसके मार्केटिंग के लोगों ने ग्राहकों को फंसाकर फ्लैट बेच दिए तो वही जल्द ही पजेशन देने की बात भी कहता रहा। मिली जानकारी के अनुसार कैलाश शर्मा का कॉलोनी का भी एक प्रोजेक्ट है ,जिसमे में जादूगरी करते हुए एक प्लॉट का 2 से 3 लोगों को बेचना का भी बड़ा खेल गया है। आज भी कई आवेदन लगातार पुलिस के पास पहुंच रहे है। वही यह मांग की जा रही है कि बिल्डर पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें न्याय दिलाया जाए।

ल्ल बाणगंगा पुलिस अब इस पूरे मामले की छानबीन कर अपराधियों को सजा दिलाने के लिए सक्रिय हो गई है। रजिस्ट्रार कार्यालय से अब वो नाम भी सामने आयेंगे जो इस पूरे फ्रॉड में शामिल होकर फ्लैट या प्लॉट की डबल रजिस्ट्री कराकर सबको बेवकूफ बना रहा है।
ल्ल दैनिक ब्रह्मास्त्र लगातार कैलाश शर्मा और उसकी मार्केटिंग टीम की कारस्तानियो पर नजर बनाए हुए है। पुलिस का कहना है कि बिल्डर कैलाश शर्मा और उसके मार्केटिंग के लोगों पर जल्द ही प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा।
ल्ल हम एक एक जानकारी इकट्ठा करने के साथ शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर कार्य कर रहे है। मेने आवेदन के अनुसार अब रजिस्ट्रार कार्यालय में पत्र भेजकर इसकी पूरी जानकारी लेने की प्रकिया शुरू कर दी है।

कैलाश और कविता (बंटी-बबली) दोनों घोटाले में शामिल
अरविंदो के सामने स्थित मल्टी के अधूरे बने फ्लैट को लेकर पूर्वी इंफ्राटेक की संचालिका कविता महाजन ने ग्राहकों को वादा किया था कि बिल्डर कैलाश शर्मा का स्वास्थ्य ठीक नहीं है इसलिए अब मल्टी का काम वह खुद पूर्ण करा कर ग्राहकों को कब्जा दिलाएंगी लेकिन यह भी बात झूठी निकली और ग्राहक परेशान हो रहे हैं। कब्जे के बाद लेने वाली राशि भी पूर्व में ही ग्राहकों से छीन ली।

 

हमने बिल्डर को बुलाकर भी उसके बयान लिए है। जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।
– कौशल, जांच अधिकारी, बाणगंगा थाना, इंदौर

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *