भोपाल: करार के एक दिन बाद ही एनडीडीबी के सीईओ नियुक्त, सभी 6 दुग्ध संघों में हुई ताजपोशी भोपाल | संवाददाता | Bhopal News

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) और मध्यप्रदेश शासन के बीच हुए करार के महज़ एक दिन बाद ही प्रदेश के छह प्रमुख दुग्ध संघों में नए सीईओ की नियुक्तियाँ कर दी गई हैं। इस तेज़ प्रक्रिया से स्पष्ट है कि सरकार डेयरी सेक्टर में बदलाव की दिशा में गंभीर है।

नई नियुक्तियों के अनुसार, प्रदेश के छह दुग्ध संघों में एनडीडीबी के प्रतिनिधियों को सीईओ पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है:

  • भोपाल: प्रीतेश जोशी

  • इंदौर: बृजेश शर्मा

  • उज्जैन: धनराज खत्री

  • जबलपुर: राहुल त्रिपाठी

  • सागर: संजय कुमार यादव

  • ग्वालियर: मोहम्मद राशिद

इन सभी अधिकारियों को दुग्ध उत्पादकों की स्थिति सुधारने, संघों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में ये अधिकारी क्षेत्रीय स्तर पर दौरे करेंगे और दुग्ध उत्पादन व वितरण की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे।

यह कदम राज्य सरकार और एनडीडीबी के बीच हुए हालिया करार का प्रत्यक्ष परिणाम है, जिसका उद्देश्य प्रदेश में दुग्ध उत्पादन और किसानों की आय में बढ़ोतरी सुनिश्चित करना है।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *