उज्जैन में खुले में शराब पीने वालों पर पुलिस का शिकंजा – दुकानों के सेल्समैन पर भी कार्रवाई| Ujjain News| Ujjain Police

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में शराब पर प्रतिबंध लागू होने के बावजूद शहर की सीमाओं पर स्थित शराब दुकानों पर भीड़ बढ़ती जा रही थी और खुले में शराब पीने की घटनाएं आम हो चुकी थीं। मंगलवार को पुलिस ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें खुले में शराब पीने वालों को पकड़कर थाने लाया गया और दुकानदारों पर भी सख्त कार्रवाई की गई।

खुले में शराब पीने पर सख्ती
शहर के बाहरी मार्गों पर स्थित दुकानों के पास शराब पीने वालों की भीड़ के कारण यातायात बाधित हो रहा था। पुलिस ने ऐसे सभी स्थानों पर जाकर अतिक्रमण हटाया और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों को हिरासत में लिया।

दुकानदारों पर बाउंड ओवर की कार्रवाई
शराब दुकानों के सेल्समैन पर भी पुलिस ने बाउंड ओवर की कार्रवाई की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। प्रशासन का स्पष्ट निर्देश है कि दुकान संचालक यह सुनिश्चित करें कि शराब की बिक्री केवल निर्धारित सीमा में हो और कोई ग्राहक खुले में शराब न पिए।

राजनीतिक प्रतिक्रिया और प्रशासन की तत्परता
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आगर रोड स्थित शराब दुकान की भीड़ और वहां लगे जाम का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा था। इसके बाद प्रशासन ने त्वरित एक्शन लेते हुए शहर भर में अभियान चलाया।

एसपी का बयान
एसपी प्रदीप शर्मा ने जानकारी दी कि इस कार्रवाई में आबकारी विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर पुलिस बल की भी मदद दी गई है। उन्होंने कहा कि “खुले में शराब पीना पहले से ही प्रतिबंधित है और दुकानों के आसपास यातायात बाधित न हो, इसके लिए भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।”

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *