अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन में लापरवाही: घंटों लाइन में खड़े रहे श्रद्धालु, भड़के भावनाएं

इंदौर। अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे श्रद्धालुओं को मंगलवार सुबह इंदौर के जंजीर वाला चौराहा स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु लाइन में खड़े रहे, लेकिन बैंक स्टाफ द्वारा बार-बार “सर्वर डाउन” कहकर उन्हें घंटों इंतज़ार कराया गया।

घंटों इंतज़ार, फिर भी नहीं मिला समाधान
सुबह से ही श्रद्धालु पंजीयन के लिए कतार में खड़े थे, लेकिन तकनीकी समस्याओं के नाम पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी। कई वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और दूर-दराज से आए लोग धूप में खड़े रहे। बैंक प्रशासन की ओर से न तो स्पष्ट जवाब मिला और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई।

हिंदू संगठनों का आक्रोश, नारेबाजी और विरोध
घटना से नाराज़ होकर मौके पर मौजूद कुछ हिंदूवादी संगठन और श्रद्धालुओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों ने बैंक प्रबंधन की लापरवाही पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हंगामे की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया।

श्रद्धालुओं की मांग
श्रद्धालुओं का कहना है कि यात्रा जैसे महत्वपूर्ण विषय में इस तरह की लापरवाही अस्वीकार्य है। उन्होंने मांग की कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए अतिरिक्त काउंटर और तकनीकी समाधान तत्काल उपलब्ध कराए जाएं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dainik Awantika (@dainik.awantika)

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *