इंदौर जिला अभिभाषक संघ चुनाव: 4800 में से 3253 वकीलों ने डाला मतदान, महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी| Indore News

इंदौर। जिला अभिभाषक संघ के चुनाव में वकीलों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 4800 सदस्यों में से 3253 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। खास बात यह रही कि महिला अधिवक्ताओं ने भी बड़ी संख्या में मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई।

सुबह से ही दिखा उत्साह
मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। सुबह से ही अधिवक्ताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर देखी गई। मतदान को लेकर अधिवक्ताओं में काफी उत्साह था।

महिलाओं की प्रभावशाली भागीदारी
चुनाव में महिला वकीलों की भागीदारी खास रही। कई महिला अधिवक्ताओं ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ नेतृत्व चुनने का मौका नहीं, बल्कि वकालत से जुड़े मुद्दों को नई दिशा देने का अवसर भी है।

चुनाव परिणामों का इंतजार
वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सभी की निगाहें परिणामों पर टिकी हैं, जो जल्द ही घोषित किए जाएंगे।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *