दैनिक अवन्तिका इंदौर
इंदौर के खजराना इलाके में दिल्ली से आई एक महिला अकाउंटेंट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला यहां अपने आॅनलाइन दोस्त का असली नाम और पारिवारिक स्थिति जानने के लिए पहुंची थी। जब उसे युवक के शादीशुदा होने की जानकारी मिली तो विवाद बढ़ गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक, उसकी पत्नी, भाभी और मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पीड़िता ने खजराना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह दिल्ली में अकाउंटेंट का कार्य करती है और पति से अलग रह रही है। कुछ समय पहले उसकी दोस्ती टैंगो लाइव ऐप के जरिए एक युवक से हुई, जिसने अपना नाम रिची बताया था। दोनों के बीच करीब छह महीने तक बातचीत होती रही। युवक ने शादी का प्रस्ताव भी दिया, लेकिन हर बार टालता रहा। हाल ही में महिला को युवक का ड्राइविंग लाइसेंस मिला, जिस पर उसका असली नाम फैजान खान लिखा था। इसके बाद महिला दिल्ली से इंदौर आकर लाइसेंस में दर्ज पते के अनुसार खजराना की हाजी कॉलोनी पहुंची।