सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

कहा था- घर में घुसकर मारेंगे, कार बम से उड़ाएंगे, परिवार बोला- मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है

मुंबई। सोमवार को सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सलमान के लिए ये मैसेज वडोदरा के पास स्थित गांव से भेजा गया था। मैसेज भेजने वाले शख्स की उम्र 26 साल है। 14 अप्रैल को उसने मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के आॅफिशियल वॉट्सएप नंबर पर मैसेज किया था, जिसमें लिखा था, सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे और उनकी कार को बम से उड़ा देंगे। हाल ही में आई एनआईए की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स की पहचान वडोदरा के पास स्थित एक गांव में रहने वाले 26 साल के लड़के के रूप में हुई है। शुरूआत में पुलिस ने समन भेजकर 2-3 दिनों में पेश होने के आदेश दिए थे। हालांकि, मामले की संजीदगी समझते हुए सोमवार को ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
फिलहाल उसके लड़के का नाम सामने नहीं आया है।

परिवार का दावा- बेटे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं

रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच में सामने आया है कि मैसेज भेजने वाले शख्स की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। परिवार का दावा है कि उसका ट्रीटमेंट करवाया जा रहा है। इस तथ्य को जानने के लिए पुलिस जांच जारी है।

 

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *