हैदराबाद। तेलंगाना में एक दुखद घटना में, दो छोटे बच्चे माता-पिता को बताए बिना कार में चढ़ गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। 4 साल की तनुश्री और 5 साल की अभिनेत्र हैं। इन दोनों बच्चों के माता-पिता अपनी मां के घर यानी बच्चों की नानी के घर अपने परिवार में होने वाली शादी की तैयारी पर चर्चा करने आए थे। इस दौरान, जब माता-पिता अंदर बातचीत में व्यस्त थे, तो बच्चे खेलते हुए घर से बाहर आ गए और घर के बाहर खड़ी कार में चढ़ गए। फिर उन्होंने कार का दरवाजा बंद कर लिया। लेकिन घर के अंदर चर्चा में बैठे माता-पिता को पता ही नहीं चला कि बच्चे कार के अंदर हैं। इधर, कार के अंदर एक घंटे से ज्यादा समय तक रहने के बाद बच्चे बेहोश होकर कार में गिर गए।