भीषण गर्मी में बार-बार हो रही बिजली गुल, नानाखेड़ा क्षेत्र के लोग बेहद परेशान, बार-बार लाइट जाने से आ रही कई समस्याएं

उज्जैन। एक तो भीषण गर्मी और उसके बाद लाइट भी यदि बार-बार गुल हो जाए तो हालत क्या हो सकती हैं, इसका अंदाजा आप आसानी से लगा सकते हैं। नानाखेड़ा क्षेत्र के रहवासी बेहद परेशान हैं ,क्योंकि इस क्षेत्र में बार-बार बिजली गुल हो रही है। बिजली गुल होने से जहां लोग पसीने -पसीने हो रहे हैं, वहीं जलसंकट भी और गहरा रहा है। नानाखेड़ा क्षेत्र की अर्पिता कॉलोनी, गंगानगर, अभिषेक नगर, मित्र नगर, विद्यापति नगर सहित महामृत्युंजय द्वार के तरफ की वृंदावन धाम सहित इधर की अन्य कॉलोनियों में सोमवार, मंगलवार  को दिन में बार-बार लाइट जा रही थी। सोमवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:00 तक  बिजली गुल थी। मंगलवार को भी बार-बार बिजली गुल हो रही थी। इसके साथ ही इंदौर रोड की अन्य कॉलोनी में भी बार-बार लाइट चली जाती है। इतनी गर्मी होने के बावजूद नानाखेड़ा क्षेत्र में सोमवार के दिन 4 से 5 घंटे लगातार बिजली गुल रही ऐसे में लोग गर्मी की तपन की वजह से घर के बाहर निकल आए इसके अलावा अन्य दिनों में भी बार-बार लाइट चली जाती है। रात के आलम भी यही हैं। न तो लोग ढंग से सो पा रहे हैं न भोजन कर पा रहे हैं और न ही अपने कामकाज पर ही ध्यान दे पा रहे हैं।
वोल्टेज भी कम-ज्यादानानाखेड़ा क्षेत्र की अर्पिता कॉलोनी की रहवासी रेखा पाटीदार ने बताया कि मोहल्ले में बार-बार लाइट जा रही है। आज सुबह 9 बजे से फिर लाइट चली गई। वोल्टेज बार-बार कम ज्यादा होता रहा। 12 बजे आई और फिर स्थिति वही बन गई। बार-बार कम ज्यादा वोल्टेज की वजह से उनका एसी खराब हो गया।बार-बार कम- ज्यादा वोल्टेज होने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं या फिर फ्यूज उड़ जाना या अन्य परेशानियां सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि शिकायत का नंबर 1912 लगाओ तो वह हमेशा बिजी आता रहता है। महानंदा नगर झोन में नंबर भी ज्यादातर बंद ही रहता है। दोपहर जब भीषण गर्मी रहती है तब 10-10 मिनट के लिए लाइट आती है फिर चली जाती है । ऐसी समस्या बार-बार आ रही है।
उज्जैन के अधिकांश क्षेत्रों में यही हालात

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *