दैनिक अवंतिका उज्जैन। आज बुधवार को चतुर्थी का संयोग बन रहा है। इस अवसर पर महाकाल मंदिर के प्रसिद्ध सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में विशेष पूजन-अर्चन होगा व दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगेगा। वहीं चिंतामन गणेश सहित अन्य गणेश मंदिरों में भी अभिषेक-पूजन होगा। श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए उमड़ेंगे। महिलाएं बुधवार को चतुर्थी का व्रत रखेंगी व गणेश के दर्शन के लिए मंदिरों में पहुंचेगी। सिद्धि विनायक गणेश मंदिर के पुजारी चमू गुरु उपाध्याय ने बताया कि बुधवार के दिन चतुर्थी का संयोग काफी दिनों के बाद बना है। यह वैशाख मास की बड़ी चतुर्थी है। इस दिन महिलाएं का व्रत रहेगा। गणेश का सुबह अभिषेक-पूजन व शृंगार होगा व भोग लगाकर आरती की जाएगी। चिंतामन गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी गणेश गुरु ने बताया कि चतुर्थी पर बड़ी संख्या में भक्त उमड़ेंगे। गणेश जी का विशेष शृंगार किया जाएगा।