उज्जैन। पुलिस विभाग ने 5 अप्रैल को निरीक्षकों की तबादला सूची जारी की थी। सूची में 22 थाना प्रभारियों की अदला-बदली गई थी। इंगोरिया थाना प्रभारी अंद्रेयास कटारा को आगर मालवा जिले में स्थानांतरित किया गया था। इसके विरूद्ध उन्होने उच्च न्यायालय की शरण ली थी, जहां से उन्हे स्थगन आदेश मिला है। बताया जा रहा है कि उनकी सेवानिवृत्ति में कुछ माह का समय शेष बचा था और उनका स्थानांतरण उज्जैन में कुछ महिनों पहले ही हुआ था। जिसके चलते उन्होने स्थानांतरण आदेश जारी होने पर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। मंगलवार को उन्हे स्थानांतरण आदेश पर स्टे मिल गया। उन्हे इंगोरिया में पदस्थ रहकर कार्य करने के आदेश कोर्ट द्वारा दिये गये है। स्थानांतरण सूची जारी होने के बाद इंगोरिया का प्रभार अमित सारसवत को सौंप दिया गया था।