उज्जैन। रुनिजा-बड़नगर ट्रैक पर अज्ञात लोगों द्वारा ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त किए जाने का प्रयास किया गया। ट्रैक पर चारपाई रखी गई थी गनीमत रही थी मालगाड़ी आई । 400 मीटर तक चारपाई इंजन के आगे पहियों में फंसकर घिसती हुई चली गई। चालक में ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोका। मामले की जानकारी लगता ही स्थानीय रेलवे अधिकारी ट्रैक पर पहुंचे। मालगाड़ी के इंजन में उलझी चारपाई को निकाला गया और आगे के लिए रवाना किया है। ट्रैक पर चारपाई रखने वाले अज्ञात लोगों की शिकायत रेलवे के जूनियर इंजीनियर लक्ष्मी नारायण पिता बत्तीलाल मीना ने बड़नगर थाने पहुंचकर की। थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि रेलवे इंजीनियर की शिकायत पर मामले में रेलवे एक्ट अधिनियम की धारा 150, 151, 329 (1), 324 (2) का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। ट्रैक के आसपास सुनसान क्षेत्र होने पर कैमरे लगे होना सामने नहीं आए हैं। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले में चारपाई रखने वालों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।