उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र के बेगमबाग से 2 अप्रैल को बाइक क्रमांक एमपी 43 झेडडी 2388 अज्ञात बदमाशों ने चोरी की ली थी। पुलिस ने बाइक मालिक वारिस की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किये। मुखबीर तंत्र को अलर्ट किया गया। इस बीच खबर सामने आई कि बाइक चोरी में शामिल बेगमबाग का रहने वाला तनवीर उर्फ टीके पिता साबीर खान शामिल है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और लालपुल रेलवे ब्रिज के नीचे बनी पीर जलाल जंगली दरगाह के पास से हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने शाहरूख के साथ मिलकर बाइक चोरी करना कबूल कर लिया। शाहरूख की तलाश करने पर फरार होना सामने आया। पुलिस ने तनवीर की निशानदेही पर चोरी की गई बाइक बरामद की और मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया था। थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह परिहार ने बताया कि आरोपी तनवीर के खिलाफ पूर्व में भी चोरी, मादक पदार्थ तस्करी जैसे संगीन मामले दर्ज है। उसे गिरफ्तार करने में प्रधान आरक्षक वैभवसिंह, राजपालसिंह, चैनसिंह राठौर, आरक्षक पंकज पाटीदार की भूमिका रही है।