उज्जैन। 2 शातिर युवको ने हीरा बेचने का झांसा देकर ड्रायवर से 50 हजार रूपये ठग लिये। ड्रायवर ने हीरा समझकर ली पोटली को खोला तो उसमें चावल के दाने भरे होना सामने आये। पुलिस ने झांसा देकर ठगी करने वाले दोनों युवको को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
चिमनगंज थाना एसआई जितेन्द्र सोलंकी ने बताया कि मोहन नगर गली नम्बर 2 में रहने वाले सलमान पिता अनवर खान ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि उससे हीरा बेचने का झांसा देकर 2 लोगों ने 50 हजार रूपये ठग लिये है। दोनों केडी पैलेस क्षेत्र के रहने वाले अब्दुल रज्जाक और आसिफ है। उन्होने मोहननगर चौराहा पर रोका था और हीरा दिखाया था। पैसों की जरूरत होने पर 5 लाख का हीरा 50 हजार में देने की बात कहीं थी। लालच में उसने 5 हजार रूपये दिये, शेष 45 हजार लेकर दोनों से मिलने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज पहुंचा था। जहां रूपये लेकर उन्होने हीरा एक पोटली में बांधकर दिया। जिसे घर आकर खोला तो उसमें चावल के दाने होना सामने आये। एसआई सोलंकी के अनुसार मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। रात में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। हीरे का टुकड़ा कांच का होना सामने आया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।