उज्जैन। रिश्तेदार के यहां शादी में गई महिला ने वापस लौटने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसकी उपचार के दौरान सोमवार-मंगलवार रात मौत हो गई। महिला की 11 माह पहले शादी हुई थी। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
नानाखेड़ा क्षेत्र के ग्राम सांवराखेड़ी में रहने वाली टीना पति कृष्णपालसिंह को सोमवार दोपहर को परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। टीना ने जहरीला पदार्थ खाया था। जिसकी रात में मौत हो गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि 11 माह पहले शादी हुई थी। टीना का मायका ग्राम खाकरी सुल्तान में था। पति ने बताया कि 2 दिन पहले शादी में शामिल होने शाजापुर गये थे। टीना ने काफी टाईट सूट पहन लिया था, जो नया सिलवाया था। उसे सूट बदलने के लिये कहा गया था, जिसके बाद से वह तनाव में आ गई थी। पुलिस के अनुसार मर्ग कायम किया गया है। मायके और ससुराल पक्ष के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की जायेगी। टीना की शादी को मई माह में सालभर होने वाला था।