-नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 दुकान प्रबंधको से भरवाया बाउंड ओवर
उज्जैन। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के धार्मिक नगरी में शराब बंदी के बाद बाहरी मार्गो पर खुले में शराब पीते लोगों और 80 का क्वार्टर 120 में मिलने का वीडियो बनाकर अव्यवस्थाओं को उजागर किया था। मंगलवार को पूरे शहर में बाहरी मार्गो पर संचालित हो रही शराब दुकानों की जांच के लिये पुलिस टीमें पहुंची। 15 दुकान संचालकों के खिलाफ प्रतिबंधात्म कार्रवाई करते हुए बाउंड ओवर भरवाया गया। खुले में शराब पी रहे 20 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की कार्रवाई की गई।
1 अप्रैल से धार्मिक नगरी में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शहर में संचालित 17 दुकानों को नगर निगम सीमा से बाहर किया गया है। जिसके बाद बाहरी मार्गो पर खुली दुकानों के बाहर शराबियों की भीड़ जुटाना शुरू हो गई थी। सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आगररोड शराब दुकान का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। दुकानों के बाहर लगी भीड़ और मार्ग पर जाम से फैली अव्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा। उसके बाद मंगलवार को पूरे शहर की पुलिस मैदान में दिखाई दी। शराब दुकानों के बाहर फैली अव्यवस्थाओं को लेकर 15 दुकान संचालको को पकड़ा गया और थाने लाकर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए बाउंड ओवर भरवाया गया। पुलिस ने शहर के चारों ओर दुकानों के बाहर खुले में शराब पी रहे 20 लोगों को पकड़ा। दुकानों के बाहर फैली अव्यवस्थाओं को लेकर एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अब 24 घंटे शराब दुकानों की निगरानी की जायेगी। 6-6 घंटे की शिफ्ट में वॉलिटियर तैनात किये जायेगें। शराब दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगना अनिवार्य किया गया है। एसपी ने शराब दुकानों के संचालकों और ठेकेदारों को नोटिस जारी कर निर्देश दिये है कि दुकान के बाहर पार्किंग और यातायात की व्यवस्था करना होगी। सड़को पर अनावश्यक भीड़ एकत्रित नहीं की जायेगी। प्रत्येक शराब दुकान पर कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये वॉलिटियर निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को देखेगें। दुकानों के बाहर सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन नहीं कराया जायेगा।
इनके खिलाफ की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
शराब दुकानों के बाहर अव्यवस्थाओं को लेकर की गई पुलिस कार्रवाई के बाद नागझिरी थाना पुलिस ने दुकान कर्मचारी मोनू पिता रमेश जयसवाल, राहुल पिता कमलसिंह सोलंकी और प्रकाश पिता महेश प्रसाद और महावीर प्रसाद के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। चिमनगंज थाना पुलिस ने दुकान कर्मचारी नवल सोलंकी, रईस अली , पियुष सिसौदिया और अरूण सूर्यवंशी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के साथ रितेश जायसवाल निवासी श्रीकृष्ण कालोनी औश्र भोला उर्फ नरेन्द्र चौहान के खिलाफ शराब पीने पर आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया। नानाखेड़ा थाना पुलिस द्वारा दुकान कर्मचारी विवेक कुमार गुप्ता, विकास कुमार सिंह और राकेश मालवीय का बाउंड ओवर भरवाया वहीं राहुल जयसवाल हरीश शर्मा पर कार्रवाई की। चिंतामण थाना पुलिस ने 5 दुकान कर्मचारी धीरज सिंह, मंटू राजपूत, सन्नी शर्मा, राम नायक और निलेश प्रजापत के खिलाफ बाउंड ओवर किया।
आबकारी टीम के साथ रहेगें पुलिसकर्मी
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शराब दुकानों के आसपास महिलाओं, बच्चों और स्थानीय रहवासियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और भय मुक्त रहे, इसको लेकर आबकारी विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर शराब प्रतिबंध के बाद ही पुलिस बल रक्षित केन्द्र से 15 पुलिसकर्मियों को सहायातार्थ और कार्रवाई के लिये उपलब्ध करा दिया गया है।
क्षेत्रवासी कर चुके थे प्रदर्शन
शहरी सीमा में लगे शराब प्रतिबंध के बाद 1 अप्रैल को बाहरी मार्गो पर खुली शराब दुकानों को लेकर आसपास के रहवासियों ने आगररोड और नागझिरी क्षेत्र की दुकानों का हटाने के लिये प्रदर्शन करते हुए रास्ता रोका था। पुलिस लोगों को समझाने पहुंची थी और आबकारी विभाग को समस्या से अवगत कराने के निर्देश दिये थे। लेकिन आबकारी विभाग ने संज्ञान नहीं लिया था। अब पुलिस ने खुद मोर्चा संभाल लिया है।