पुलिस संरक्षण में चल रहा ठगों का नेटवर्क: ‘बंटी-बबली’ की जोड़ी ने पूरे प्रदेश को बनाया निशाना|MP News

इंदौर। मध्यप्रदेश में ठगी का एक ऐसा नेटवर्क सामने आया है, जिसने भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत प्रदेश के कई शहरों के लोगों को अपना शिकार बनाया है। पूर्वी इंफ्राटेक की संचालिका कविता महाजन और साईनाथ बिल्डर्स के कैलाश शर्मा पर आरोप है कि इन्होंने मिलकर करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया है — और वह भी कथित रूप से पुलिस और प्रशासनिक संरक्षण में।

दैनिक ब्रह्मास्त्र में इंदौर प्रॉपर्टी घोटाले की खबर प्रकाशित होने के बाद, दर्जनों पीड़ित सामने आए हैं। इन लोगों ने बताया कि कैसे उन्हें ओरिएंटल यूनिवर्सिटी के पास अवैध मल्टी में फ्लैट दिलाने का झांसा देकर ठगा गया।

इन तथाकथित बिल्डरों ने इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन प्रोजेक्ट के नाम पर निवेश को ‘सुरक्षित’ बताकर लोगों की मेहनत की कमाई लूट ली। लोगों को नकली नक्शे, अधूरे निर्माण और फर्जी एग्रीमेंट दिखाकर धोखा दिया गया।

🧾 घोटाले की मुख्य बातें:

  • कविता महाजन और कैलाश शर्मा का नेटवर्क पूरे प्रदेश में फैला हुआ है।

  • फर्जी मल्टी प्रोजेक्ट्स में निवेश के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी।

  • पुलिस व प्रशासनिक संरक्षण की वजह से अब तक कार्रवाई नहीं।

  • पीड़ितों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है।

  • अवैध निर्माण, बोगस रजिस्ट्री, और नकली दस्तावेजों का प्रयोग।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि —

“कविता महाजन और कैलाश शर्मा जैसे ठग खुलेआम घोटाले को अंजाम कैसे दे रहे हैं?”
“क्या इनके पीछे किसी रसूखदार का हाथ है?”

पीड़ितों की न्याय की लड़ाई जारी है, लेकिन जब तक पुलिस प्रशासन ऐसे आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं करता, तब तक ऐसे बंटी-बबली ठग प्रदेश की जनता को बेखौफ ठगते रहेंगे।

📍 Awantika.com पर हम इस मामले की हर अपडेट आप तक पहुँचाते रहेंगे। यदि आप भी इस घोटाले के शिकार हैं, तो अपनी कहानी हमसे साझा करें।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *