स्टूडेंट्स का आरोप सेंट्रल यूनिवर्सिटी में मुस्लिम धर्म अपनाने ब्रेन वॉश किया, विरोध करने पर धमकाया
ब्रह्मास्त्र बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 155 हिंदू छात्रों को जबरन नमाज पढ़वाई गई। छात्रों का आरोप है कि ठरर कैंप के दौरान ईद पड़ी थी। कैंप के प्रोग्राम आॅफिसर ने सभी छात्रों को भी बुलवाया और नमाज पढ़ाई।
कैंप में 159 छात्र थे, इनमें 4 ही मुस्लिम थे। छात्रों ने आरोप लगाया कि उनको मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट कराने के लिए यह तरीका अपनाया गया था। इस बहाने उनका ब्रेन वॉश भी किया गया। छात्रों के मुताबिक, विरोध करने पर उन्हें धमकी और सर्टिफिकेट नहीं देने की चेतावनी भी दी गई। छात्रों ने कोनी थाना पुलिस से शिकायत करके प्रोग्राम आॅफिसर डॉ. बसंत कुमार, कोआर्डिनेटर दिलीप झा सहित अन्य स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।