ब्रह्मास्त्र मुरैना
मुरैना जिले के हिंगौना खुर्द गांव में अंबेडकर जयंती पर निकली रैली के दौरान डीजे बंद करने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद गुर्जर समाज के लोगों की ओर से की गई गोलीबारी में संजय पिप्पल की मौत हो गई। एक व्यक्ति के हाथ में गोली लगी है, जबकि एक अन्य को मामूली चोटें आई हैं। मंगलवार को पीएम हाउस के बाहर परिजनों ने हंगामा कर दिया। विरोध के बाद प्रशासन ने मृतक के परिजनों की मांगे मान ली। इसके बाद परिजन और समाज के लोग शव का पीएम कराने पर सहमत हो गए। इसके बाद डॉक्टरों के पैनल ने शव का पीएम किया, जिसकी वीडियोग्राफी भी की गई। पीएम के बाद शव को ग्रह गांव हिंगोना के लिए भेजा गया, जहां उसका अंतिम संस्कार होगा। कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार, जौरा विधायक पंकज उपाध्याय और बीएसपी नेता कुलदीप सिकरवार ने मृतक के परिजनों को एक- एक लाख देने की घोषणा की है।