इंदौर। पूर्वी इंफ्राटेक की कविता महाजन और साईनाथ बिल्डर के कैलाश शर्मा ने मिलकर इंदौर ही नहीं बल्कि उज्जैन भोपाल सहित प्रदेश के कई शहरों के लोगों को अपना निशाना बनाया है। भूमाफियाओं को पुलिस प्रशासन का इतना संरक्षण है कि बेवकूफ प्रदेश के लोगों की मेहनत की कमाई दोनों ने मिलकर हड़प ली है।
इंदौर प्रॉपर्टी घोटाले की खबर दैनिक ब्रह्मास्त्र में प्रकाशित होने के बाद कई पीड़ितों ने अपनी आपबीती बताई हैं। ओरिएंटल यूनिवर्सिटी के पास स्थित अवैध मल्टी में फ्लैट दिलाने के नाम पर भू माफिया कैलाश शर्मा और ठग कविता महाजन ने मिलकर प्रदेश के कई लोगों की मेहनत की कमाई ठग ली है। इंदौर उज्जैन के बीच बन रहे सिक्स लेन का फायदा उठाते हुए लोगों को सुरक्षित निवेश का भरोसा दिला कर बेखौफ ठगा है। पुलिस प्रशासन इनका पूरा संरक्षण कर रहा है। बदनाम कंपनी पूर्वी इंफ्राटेक की संचालिका कविता महाजन और ठग कैलाश शर्मा ने मल्टी का ढांचा दिखाकर अवैध लेनदेन और फर्जी गतिविधियों को अंजाम दिया है। खबर प्रकाशित होने के बाद पीड़ितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है लगातार पीड़ित सामने आए हैं और अपनी आपबीती बता रहे हैं। सवाल यही खड़ा हो रहा है कि आखिर कैलाश और कविता इन बंटी बबली ने पूरे प्रदेश के लोगों को कैसे आसानी से ठग लिया और वह बिल्कुल सुरक्षित और बेखौफ है आखिर किसके संरक्षण में यह इतने बड़े घोटाले को अंजाम दे रहे है।