भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमाती नज़र आ रही है। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भाजपा और मुख्यमंत्री मोहन यादव को निशाने पर लेते हुए एक के बाद एक तीखे सवाल दागे हैं। पटवारी ने दलितों पर हो रहे अत्याचार और संसद में बाबासाहेब अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर भाजपा को जमकर घेरा।
उन्होंने कहा,
“बाबासाहेब का अपमान करने वाले आज भी खुलेआम घूम रहे हैं, और दलितों को गोलियों से मारा जा रहा है — लेकिन मीडिया खामोश है।”
ईडी और ‘चंदा वसूली’ का आरोप
पटवारी ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के इस्तेमाल पर भी सवाल खड़े किए। उनका आरोप है कि भाजपा ने उद्योगपतियों को डरा-धमकाकर चंदा वसूला, और उसी पैसे से विधायक खरीदे गए
महंगे-महंगे दफ्तर बनाए गए
प्रधानमंत्री से सीधा सवाल
पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने नारे “ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा” को याद दिलाते हुए पूछा:
“क्या प्रधानमंत्री अब मप्र के मंत्रियों की जांच कर उनकी असली संपत्ति का सच सामने लाएंगे?”
नेशनल हेराल्ड केस पर टिप्पणी
नेशनल हेराल्ड केस को पटवारी ने कांग्रेस की छवि खराब करने की एक विफल साजिश बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र की आड़ में अघोषित आपातकाल थोप रही है।