मंडला से लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त जारी
मंडला, 16 अप्रैल 2025।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज लाड़ली बहना योजना की तेईसवीं किस्त के तहत एक बड़ा आर्थिक सहयोग प्रदेश की महिलाओं को प्रदान किया। मंडला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से एक करोड़ सत्ताईस लाख हितग्राही बहनों के बैंक खातों में ₹1250 प्रति हितग्राही की दर से कुल ₹1552 करोड़ 38 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “लाड़ली बहना योजना केवल आर्थिक मदद नहीं, बल्कि हमारी बहनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।”
योजना का उद्देश्य
लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। यह योजना महिलाओं को न केवल मासिक आर्थिक सहायता प्रदान करती है, बल्कि उन्हें परिवार और समाज में एक सम्मानजनक स्थान भी दिलाती है।
लगातार बढ़ रहा है लाभ
योजना की शुरुआत से लेकर अब तक लाखों बहनों को इसका नियमित लाभ मिल रहा है, जिससे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की एक नई मिसाल कायम हो रही है।