इंदौर। इंदौर के बाणगंगा इलाके की एक फैक्ट्री में मजदूर की मौत हो गई। परिवार ने इस मामले में लापरवाही का आरोप लगाया है। मंगलवार को पुलिस ने फैक्ट्री से सीसीटीवी जब्त किए। जिसमें फैक्ट्री गेट पर मजदूर खुद गिरता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने परिवार को फुटेज दिखाने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा के मुताबिक सोमवार को सांवेर रोड इलाके की एक फैक्ट्री में काम करने वाले कैलाश पुत्र लच्छू लोधी की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। कर्मचारी कैलाश के परिवार ने फैक्ट्री के लोगों पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस पर मंगलवार को पुलिस टीम जांच के लिए फैक्ट्री पहुंची। सीसीटीवी में कैलाश खुद गेट के यहां पर गिरते हुए दिखा है। हार्ट अटैक के चलते कैलाश की मौत होने की आशंका है। पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। कैलाश इंदौर में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। परिवार में एक भाई और है, जो मारूति नगर इलाके में रहता है। पुलिस ने शव परिवार के सुपुर्द कर दिया है।